जिमीकंद रगड़ा पेटिस
यह एक मुम्बई चाट की रेसिपी हैं । रगड़ा पेटिस मे पेटिस ज्यादातर आलू से बनाई जाती हैं लेकिन हम यहां जिमिकंद से बनाएगे । जिमीकंद आलू से ज्यादा गुणकारी होता है जो लोग वजन को कम करना चाहते हैं ,जो शुगर के मरीज है , जिन्हें हारमोंस की प्रॉब्लम हैं उनके लिए जिमिकंद एक अच्छा उपाय है ।

