Ritu`s Kitchen (Recipes in Hindi): कैरेमल मिल्कमेड | Dulce de Leche Recipe in hindi | कैरेमल कंडेंस्ड मिल्क |घर में कैरेमल मिल्मेड कैसे बनाये - Ritu's Kitchen

Thursday, December 13, 2018

कैरेमल मिल्कमेड | Dulce de Leche Recipe in hindi | कैरेमल कंडेंस्ड मिल्क |घर में कैरेमल मिल्मेड कैसे बनाये - Ritu's Kitchen

घर का बना हुआ कैरेमल मिल्कमेड/ Dulce de Leche

कैरेमल मिल्कमेड  को आप कॉफ़ी ,केक ,आइसक्रीम ,कुकीज़, वफ़ल आदि के साथ मज़े लेकर खा सकते है




कुल समय - 60 मिनिट
मात्रा - 600ml

सामग्री



  • दूध -1 1/2 लीटर
  • घी -2 बड़े चम्मच
  • चीनी -1 1/2 कप
  • बेकिंग सोडा - 1/2 छोटा चम्मच
  • वनीला एसेंस - 1 छोटा चम्मच


 कैरेमल मिल्कमेड बनाने का तरीका


पहले हम भारी तले की कढ़ाई लेंगे ।
उसमें चारों तरफ 1 बड़ा चम्मच घी लगाए जिससे दूध तले पर लगता नहीं है।
अब दूध  और चीनी डालें।
दूध को तेज आंच पर उबालें ।
आंच मीडियम रखें।


बीच-बीच में चम्मच से दूध को हिलाते रहें।
लगभग 50 मिनिट मे दूध आधा हो जाएगा।



अब 1 बड़े चम्मच घी डाले व हिलाए ।
अब बेकिंग सोडा भी डाल देंगे और लगातार हिलाते रहेंगे इस समय इसमें झाग बहुत ज्यादा मात्रा में बनते हैं ।
लगातार हिलाते रहें आंच धीमी कर दें। इसका रंग बदलकर सुनहरा हो जाएगा।
7 से 8 मिनटों में कैरेमल मिल्कमेड तैयार हो जाएगा|



इस  कैरेमल मिल्कमेड को चलनी से छान लेगें।
ठंडा करके कांच के जार में डाल कर रख देंगे 25 से 30 दिन तक इसे फ्रिज में रख सकते हैं ।
इससे हम सूजी के लड्डू,नारियल लड्डू, आदि बनाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। ⁠⁠⁠⁠साथ ही आइसक्रीम,  केक, ब्राउनी,कुकीज़ पर डालकर  सकते हैं।
View in English

No comments:

Post a Comment