हरे धनिए और अंगूर की चटनी
यह अंगूर से बनने वाली आसान और लाजवाब चटनी हैं जो व्रत में भी खाई जा सकती हैं।
सामग्री
- 10-15 -पुदीने की पत्तियां
- 30 -35 हरे अंगूर
- 3 - हरी मिर्च
- 1/4 कप हरा धनिया
- सेंधा नमक - स्वादानुसार
- नीबू का रस - 1 /2 छोटा चम्मच
हरे अंगूर की चटनी बनाने का तरीका
पुदीना, धनिया, मिर्च व अंगूर को पानी में अच्छी तरह से धो लें ।
फिर सभी सामग्री को मिक्सी के जार में डालकर पीस लें और चटनी कटोरी में निकाल ले ।
चटनी तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment