Ritu`s Kitchen (Recipes in Hindi): अमचूर की चटनी रेसिपी / Instant Khatti Meethi Chutney| मीठी चटनी रेसिपी / फलाहारी व्रत की मीठी चटनी की रेसिपी/ Dry Mango Chutney Recipe / Vrat recipes - Ritu's Kitchen

Wednesday, October 10, 2018

अमचूर की चटनी रेसिपी / Instant Khatti Meethi Chutney| मीठी चटनी रेसिपी / फलाहारी व्रत की मीठी चटनी की रेसिपी/ Dry Mango Chutney Recipe / Vrat recipes - Ritu's Kitchen

अमचूर  की चटनी (व्रत की चटनी)


    
सच !!!! आजकल व्रत में भी चटपटा खाने को बहुत चटकारे वाले  व्यंजन है जैसे  साबूदाना कोफ्ते, दही बड़े, आलू मूंगफली टिक्की...... आदि पर हम साथ में बस ज्यादातर हरी चटनी और दही ही खाते हैं लेकिन आज मैंने आपके लिए  मीठी चटनी  बनाई है ....जो विशेषकर व्रत में भी खा सकते हैं ।

तो अब अपने व्रत के खाने की लिस्ट में इसे भी शामिल कर लें।






सामग्री

  • अमचूर पाउडर -1/2 कप
  • कद्दूकस किया हुआ गुड -1 / 2 कप
  • भुना हुआ जीरा पाउडर -1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर -1/2 चम्मच
  • काली मिर्च - 1/4 चम्मच
  • सेंधा नमक - स्वादानुसार



 अमचूर की चटनी /  मीठी चटनी बनाने का तरीका : -


एक कटोरी में पानी और अमचूर डाल कर उबाले फिर आचं धीमी पर पकाएं।



जब चटनी गाढी होने लगे अब  इसमेँ गुड़ डाले।

लाल मिर्च पाउडर, भुने हुए जीरा पाउडर, काली मिर्च और नमक डाले।



कम आचं पर 2-3 मिनट उबाल ले।

चटनी तैयार है ।                                             

View in English

No comments:

Post a Comment