बिना तले गेहू के आटे से बनी भाकरबडी
हम भारतीय खाने पीने के बहुत शौकीन होते हैं, एक से एक व्यंजनों का खजाना है हमारे पास। इनमें से ही एक हैं "भाकरबडी" ।
तो आज मैंने गेहूं के आटे के साथ बिना तले भाकरबडी को बनाया है।
वहीं स्वाद के साथ बच्चे तो खाते ही खुश हो गए।
मैंने भाकरवड़ी बनाते हुए पर्याप्त मात्रा में देसी घी का इस्तेमाल किया है जिससे इनमें वही कुरकुरापन आया है जैसा तली हुई भाकरवड़ी में आता है
यक़ीन माने स्वाद वही है, बस मैंने भाकरवड़ी को घी में डुबकी लगाने से बचाया है |
क्या आप नहीं बताएंगे कि आप को कैसी लगी ? गेहू के आटे से बनी भाकरवड़ी