Ritu`s Kitchen (Recipes in Hindi): November 2018

Tuesday, November 27, 2018

टमाटर की चटनी - Tomato Chutney Recipe | टमाटर मिर्च की चटनी | tomato chilly chutney recipe in Hindi - Ritu's Kitchen

 टमाटर मिर्च की चटनी  




चटनी और अचार हमेशा से ही भारतीय थाली का हिस्सा रहे हैं यह स्वाद तो बढ़ाते ही है साथ ही सेहत को भी बरकरार रखते है। जब कभी भी खाना खाने का मन नहीं हो तो दाल चावल के साथ नींबू का अचार खाए तो स्वाद दुगना हो जाता है   



Monday, November 26, 2018

मेथी के लड्डू | गठिया के रोगी के लिए मेथी लड्डू | Fenugreek laddu recipe in hindi | Methi laddu Recipe -Ritu's Kitchen

  मेथी के लड्ड



 मेथी दाना में  बहूत गुण होते हैं लेकिन जब मेथी के लड्डू सर्दियों में खाए जाते हैं  तो यह एक रामबाण औषधि का काम करते हैं सर्दियों में जिन्हें जोड़ों में दर्द होता हो  या गठिया की समस्या हो या 40-45 साल की उम्र के बाद हमें अपनी हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए भी मेथी के लड्डू का सेवन सर्दियों में जरूर करना चाहिए। हर सुबह मेथी के एक लड्डू का सेवन करना चाहिए।

Tuesday, November 20, 2018

Makki ki Roti recipe in hindi | how to make makki ki roti | मक्की की रोटी (डोडा) - Ritu's Kitchen

मक्की की रोटी (डोडा)

View in English 

 पंजाबियों को मक्की की रोटी (डोडा) खाना पसंद है इसमें बहुत अधिक फाइबर होता है। यह एनीमिया की समस्या को भी हटा देता है |
जब मेथी और मूली, आदि  को मक्की के आटे के साथ गुंथ कर रोटी बनाते है तो इसे डोडा कहा जाता है। मक्की रोटी को नाश्ते और दोपहर के भोजन के समय में खाए।  मोटा अनाज होने के कारण शरीर को स्वस्थ रखता हैं | 



Friday, November 16, 2018

मेथी के पराठे -Methi Paratha Recipe - Ritu's Kitchen |सरदी में खाया जाने वाला मेथी का पराठा | methi paratha recipe in hindi

मेथी के पराठे  


कुदरत ने हमें बहुत हरी सब्जियां प्रदान की हैं जिसमें से मेथी भी एक हैं। इसमें बहुत से फायदे होते हैं जो लोग पेट की समस्याओं से परेशान है जिन्हे कब्ज व गैस की समस्या रहती है  उनके लिए यह बहुत ही फायदेमंद है | कुछ बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं  उनके लिए तो यह वरदान है ।
कुदरत ने हमें हमारी रसोई में सभी बीमारियों का इलाज भी दे रखा है अगर हम सही खान-पान रखें तो कभी बीमारियों नहीं हो आज जिस तरह से हमारे बच्चे अस्वास्थ्यकर भोजन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तब हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने बच्चों को  पोषण से भरपूर खाने की तरफ आकर्षित करें। इसी कड़ी में आज मैंने अपने बच्चों को मेथी का पराठा बनाकर खिलाया। यह पराठा वास्तव में बहुत ही स्वादिष्ट बनता है आप भी अपने बच्चे को जरूर खिलाइए आपके बच्चे हमेशा इसे खाना पसंद करेंगें ।


Sunday, November 11, 2018

राजस्थानी लहसुन की चटनी- Lahsun ki Chutney ( Recipe in Hindi) / लहसुन की चटनी-Ritu's Kitchen

राजस्थानी लहसुन की चटनी   

 राजस्थानी थाली  लहसुन की चटनी के बिना अधूरी है । सर्दियों में बनने वाली यह चटनी बहुत ही स्वादिष्ट होती है । इसका मज़ा हम बाजरे की रोटी ,मक्की की रोटी ,परांठे, मूंग दाल के पकोड़ो आदि के साथ ले सकते हैं। फ्रिज में 15 से 20 दिन  के लिए चटनी  रख सकते हैं।

 चटनी बनाते हुए मैंने ताजी लाल मिर्च और ताजी हल्दी का इस्तेमाल किया है यह चटनी के स्वाद को दुगना कर देती है कोशिश करें कि ताजी मिर्च और हल्दी का इस्तेमाल करके इस चटनी को बनाएं ।
अगर किसी कारण से आपको ताजी हल्दी नहीं मिलती तो आप इसमें चौथाई चम्मच  हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पारंपरिक राजस्थानी लहसुन की चटनी हमेशा ताजे मसालों से ही बनाई जाती है जो उसके स्वाद को हमेशा बेहतर बनाते हैं तो कोशिश करें कि ताजे मसालों का ही इस्तेमाल करें आज आसानी से बाजार में ताजी लाल मिर्च और ताजी हल्दी मिल जाती है।  सर्दियों में लहसुन की चटनी के मजे लीजिए।