मिर्च के टिपोरे
मिर्च के टिपोरे राजस्थान का प्रसिद्ध अचार है जो झटपट बनकर तैयार हो जाता है।
मिर्च के टिपोरे
मिर्च के टिपोरे राजस्थान का प्रसिद्ध अचार है जो झटपट बनकर तैयार हो जाता है।
गुड़ वाली आटा कुकीज़
गुड में ढेर सारा आयरन, विटामिन और मिनरल पाया जाता है।
गुड़ शरीर का रक्त साफ करता है और मेटाबॉल्जिम
ठीक करता है।
गुड़ आयरन का मुख्य स्रोत है इसलिए यह एनीमिया के मरीज़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। खासतौर पर महिलाओं केलिए इसका सेवन बहुत अधिक ज़रुर है.
गुड़ ब्लड से खराब टॉक्सिन दूर करता है,
जिससे त्वचा दमकती है और मुहांसे की समस्या नहीं होती है।
हडि्डयों को मजबूत बनाने वाले गुड से आटा कुकीज बनाए और बच्चों को खिलाएं ।
हर कोई चाय / कॉफी / दूध के साथ कुकीज़ खाने का शौकीन है, आज मैं आपके लिए मूंगफली कुकीज़ की रेसिपी लाई हूं। इसे बनाना बहुत आसान है। मैंने इस कुकी में सादा मूंगफली और नमकीन मूंगफली का उपयोग किया है, जो स्वाद से भरा है।